शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा बजरंगबली चौक के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. मृतका की पहचान मकड़ापहाड़ी निवासी पानो मरांडी के रूप में किया गया. जानकारी के अनुसार पानो मरांडी मकड़ापहाड़ी से ऑटो से शिकारीपाड़ा हटिया आयी थी, बजरंगबली चौक के पास ऑटो से उतर कर सड़क पार कर रही थी.
क्रम में दुमका की ओर से आ रहा तेज गति ट्रक ने महिला को टक्कर मार कर फरार हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. सीओ अजफर हसनैन ने मृतका के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार की नकद राशि दी. सीओ ने बताया कि पारिवारिक लाभ के तहत शेष राशि बुधवार को दिया जायेगा.