21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू इंडिया व झारखंड बनाने का संकल्प

कार्यक्रम. जिलास्तरीय पंचायत सम्मेलन ‘न्यू इंडिया मंथन, संकल्प से सिद्धि’ का आयोजन त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था के जन प्रतिनिधियों ने लिया भाग जनप्रतिनिधियों से 2022 तक नये भारत के निर्माण का आह्वान दुमका : त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों का जिलास्तरीय पंचायत सम्मेलन ‘न्यू इंडिया मंथन, संकल्प से सिद्धि’ का आयोजन सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में […]

कार्यक्रम. जिलास्तरीय पंचायत सम्मेलन ‘न्यू इंडिया मंथन, संकल्प से सिद्धि’ का आयोजन

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था के जन प्रतिनिधियों ने
लिया भाग
जनप्रतिनिधियों से 2022 तक नये भारत
के निर्माण का आह्वान
दुमका : त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों का जिलास्तरीय पंचायत सम्मेलन ‘न्यू इंडिया मंथन, संकल्प से सिद्धि’ का आयोजन सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को हुआ, जिसका उद‍घाटन समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने मौजूद जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को 2022 तक नये भारत के निर्माण का, स्वच्छ भारत का, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, संप्रदायवाद व जातिवाद मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया.
2022 तक हर गरीब को घर दिलाने, हर हाथ को कुशल बनाने, गांवों को हरा-भरा बनाने, हर गांव तक सड़क पहुंचाने तथा स्वयं सहायता समूह बनाकर हर गांव-हर समूह को आत्मनिर्भर बनाने का भी संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया का संकल्प एक क्रांति है. इसे हमें अपने अंदर उतारना है तथा कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना है तभी समाज की कुरीतियां समाप्त होगी. सरकार के विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन से ही हम नये भारत व नये झारखंड का निर्माण कर सकते हैं.
विकास कार्यों को वंचित समूहों तक ले जाने की अपील
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि दुमका को संकल्प से सिद्धि तक पहुंचाना है. विकास के कार्यों को वंचित समूह तक ले जाना है, जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधि कि जिम्मेदारी बनती है कि वे सभी योजनाओं को पारदर्शिता से बिना अनियमितता के विश्वसनीयता एवं ईमानदारी से लागू करें. उन्होंने जिले को शिक्षा के मामले में जीरो ड्रॉप आउट घोषित करने के लक्ष्य से भी अवगत कराया. कहा कि सभी जनप्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के सभी विद्यालय खुले रहें. शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि दुमका को विकास की ओर ले जाना है तो शिक्षा सबसे अहम है, इसके बिना विकास अधूरा है.
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से होगी प्रखंड व अंचलों की समीक्षा
डीसी ने बताया कि डिजिटल क्रांति के दौर में जिला भी तेजी से कदम आग बढ़ा रहा है. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 10 प्रखंडों की समीक्षा की जा रही है. इसके माध्यम प्रखंड स्तर पर चल रहे विकास कार्यों एवं शौचालय निर्माण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा हो रही हैं. प्रति सप्ताह वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब जिला स्तर से प्रखंडों एवं अंचलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की जायेगी. सम्मेलन को जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा एवं उपाध्यक्ष असीम मंडल ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी शशि रंजन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें