संवाददाता, दुमका मकर संक्रांति पर सामाजिक संस्था रोटी बैंक से गुरुवार को नेत्रहीन विद्यालय में दही-चूड़ा एवं तिलकुट का वितरण किया गया. नेत्रहीन छात्र-छात्राओं के बीच पारंपरिक एवं पौष्टिक भोजन बांटकर पर्व की खुशियां साझा की गयी. रोटी बैंक के संस्थापक जतिन कुमार ने बच्चों के साथ समय बिताया और मकर संक्रांति के सामाजिक व सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि ऐसे पर्व समाज को आपसी भाईचारे, सेवा और समर्पण की भावना से जोड़ते हैं. नेत्रहीन बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखी. रोटी बैंक से संकल्प दोहराया गया कि भविष्य में जरूरतमंदों, विशेषकर दिव्यांग और वंचित वर्गों के लिए इस तरह के सेवा कार्यक्रम लगातार जारी रखे जायेंगे. विद्यालय प्रशासन ने रोटी बैंक के प्रयास की सराहना की. संस्था के प्रति आभार व्यक्त जताया. कार्यक्रम में सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना सिंह, समाजसेवी अंकित कुमार गुप्ता, दंत चिकित्सक डॉ श्वेता स्वराज, नेत्रहीन विद्यालय के प्रबंधक शिवनाथ महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

