बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड में दमकता दुमका कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी 27 पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. प्रखंड प्रांगण में बीडीओ संजय कुमार दास के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक ने शपथ लिया.
मुखिया, वार्ड सदस्य एवं जलसहिया सभी के द्वारा पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया. समूचे प्रखंड को स्वच्छ रखने के लिए खुले में शौचमुक्त समाज बनाने का सभी को शपथ दिलायी गयी. जनप्रतिनिधियों को पंचायत में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गयी. खुले में शौचमुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने सभी पंचायत सचिव को प्रत्येक पंचायत में शौचालय बनाने के लिए 300-300 शौचालय का गड्ढा तैयार करने का लक्ष्य दिया है. बीडीओ ने बताया कि एेसा नहीं करने वाले पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को उसके कार्य से मुक्त कर दिया जायेगा. गांव में जल सहिया को दिये गये लक्ष्य पूरा नहीं होने की स्थिति में चिह्नित जलसहिया के विरोध में कार्रवाई की जायेगी.