न्यूड तसवीर मामला
Advertisement
गोड्डा एसपी के रसोइया सहित दो को भेजा जेल
न्यूड तसवीर मामला दुमका : एसपी कॉलेज दुमका के हॉस्टल में एक छात्रा की न्यूड तसवीर को वायरल करने के मामले में गोड्डा एसपी के रसोइया सहित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस फोटो को गोड्डा के एसपी के रसोइया मलिंद मरांडी तथा […]
दुमका : एसपी कॉलेज दुमका के हॉस्टल में एक छात्रा की न्यूड तसवीर को वायरल करने के मामले में गोड्डा एसपी के रसोइया सहित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस फोटो को गोड्डा के एसपी के रसोइया मलिंद मरांडी तथा एक अन्य युवक सुनीलाल सोरेन ने वायरल किया था. दुमका एसपी मयूर पटेल ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला कॉलेज हॉस्टल की कई छात्राओं से मलिंद की दोस्ती है.
आशंका है कि छात्राओं ने यह फोटो मलिंद को भेजी और उसने इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. सुनीलाल टुडू और मलिंद मरांडी दोनों दुमका जिले के ही रहने वाले हैं. सुनीलाल टुडू शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मलिंद रामगढ़ प्रखंड का रहने वाला है.
गोड्डा एसपी के…
इन दोनों की गिरफ्तारी बुधवार को ही हुई थी और दोनों को हाजत में डाल दिया गया था.
मोबाइल हुआ बरामद, जिससे न्यूड तसवीर वायरल की गयी : महिला थाना की थाना प्रभारी पूनम टोप्पो ने बताया कि न्यूड फोटो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किये गये युवकों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इनके पास से वह मोबाइल भी बरामद हो गया है, जिससे तसवीर को वायरल किया गया था. देर शाम दोनों युवकों को महिला थाना पुलिस व्यवहार न्यायालय लेकर पहुंची, जहां उन्हें पेश किये जाने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पांच-छह अन्य की हो सकती है गिरफ्तारी : न्यूड फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है. मामले में अभी पांच-छह और छात्रों का नाम आया है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही हो सकती है. इसके लिए पुलिस साक्ष्य संकलन में लगी हुई है. मामले में पुलिस ने इन दो युवकों से पहले चार छात्राओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement