कुशमाहा चिकनियां पंचायत अंतर्गत कुंडवे गांव की घटना
Advertisement
गला दबा कर पत्नी की हत्या
कुशमाहा चिकनियां पंचायत अंतर्गत कुंडवे गांव की घटना बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत कुशमाहा चिकनियां पंचायत अंतर्गत कुंडवे गांव के मुकेश कोटवार ने पत्नी झुनझुन देवी (23 वर्ष) की गला दबा कर हत्या कर दी. रामगढ़ प्रखंड भालसुमर गांव के रहनेवाले मृतका के पिता देवहरी शर्मा ने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि दो […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत कुशमाहा चिकनियां पंचायत अंतर्गत कुंडवे गांव के मुकेश कोटवार ने पत्नी झुनझुन देवी (23 वर्ष) की गला दबा कर हत्या कर दी. रामगढ़ प्रखंड भालसुमर गांव के रहनेवाले मृतका के पिता देवहरी शर्मा ने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि दो वर्ष पूर्व उसने अपने पुत्री की शादी मुकेश कोटवार से हिंदू रीति-रिवाज से करायी थी. उस समय हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था. मृतका के पिता ने मुकेश पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है.
झुनझुन के पिता का आरोप है कि इसी कारण उसके पुत्री की मौत हुई. मृतका के पिता ने बताया कि इस बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद होते रहता था. घटना के बाद मुकेश एवं उसका भाभी कृपा देवी घर से भाग गया है. पुलिस मृतका का एक छोटी बच्ची भी है. भादवि की धारा 304 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement