घाट की साफ-सफाई का दिया निर्देश
Advertisement
बासुकिनाथ में सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन सजग
घाट की साफ-सफाई का दिया निर्देश बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेले की प्रथम दिन एवं पहली सोमवारी में होने वाले संभावित भीड़ को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग हो गयी है. भीड़ में विधि व्यवस्था को लेकर डीसी मुकेश कुमार, अनुमंडलाधिकारी जयप्रकाश झा, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास, अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी […]
बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेले की प्रथम दिन एवं पहली सोमवारी में होने वाले संभावित भीड़ को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग हो गयी है. भीड़ में विधि व्यवस्था को लेकर डीसी मुकेश कुमार, अनुमंडलाधिकारी जयप्रकाश झा, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास, अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने मेला क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया. शिवगंगा के सभी घाटों का निरीक्षण किया. घाट को साफ-सफाई रखने की बात कही गयी.
संबंधित अधिकारी व प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को सभी पोस्ट पर संभावित भीड़ को लेकर चौकस रहने की सलाह दी गयी. उपायुक्त ने मंदिर प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. हालांकि सोमवारी को लेकर रविवार संध्या समय से ही श्रद्धालुओं का भीड़ लगना बासुकिनाथ में शुरू हो गया है. ताकि वे मंदिर गर्भगृह का पट खुलते ही बाबा फौजदारीनाथ का दर्शन-पूजन कर सके. सोमवारी के कारण स्थानीय लोगों की भी काफी भीड़ लगती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement