17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना दिवस पर सहयोग से सलटाये गये जमीन विवाद दर्जन भर ग्रामीण पहुंचे

रानीश्वर/रामगढ़ : रानीश्वर थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस के उपलक्ष्य में जमीन संबंधित मामले सुलझाये गये. अंचलाधिकारी मो एजाज आलम व थाना प्रभारी विवेकानंद के उपस्थिति में मामले की सुनवाई की. थाना प्रभारी विवेकानंद ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांवों में छोटे-छोटे विवादों को सुलझाने की कोशिश की गयी. अंचलाधिकारी मो एजाज […]

रानीश्वर/रामगढ़ : रानीश्वर थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस के उपलक्ष्य में जमीन संबंधित मामले सुलझाये गये. अंचलाधिकारी मो एजाज आलम व थाना प्रभारी विवेकानंद के उपस्थिति में मामले की सुनवाई की. थाना प्रभारी विवेकानंद ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांवों में छोटे-छोटे विवादों को सुलझाने की कोशिश की गयी.

अंचलाधिकारी मो एजाज अालम ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक महीने में दो बार थाना दिवस मनाया जायेगा़ जिसमें छोटे-छोटे विवादों को सुलझाने की कोशिश की जायेगी़ अवसर पर जाहेरथान व जमीन विवाद का दोनों पक्ष को बुलाकर सुलझाया गया़ मौके पर विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद थे. वहीं रामगढ़ थाना परिसर में थाना दिवस पर सीओ रामा रविदास,

थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल की उपस्थिति में भतोडिया बी पंचायत अंतर्गत चिहुटिया गांव के भूमि विवाद में दोनों पक्षों के लोगों की बैठक कर मामले का निष्पादन किया गया. विगत दो सालों से भूमि विवाद का मामला दोनों पक्षों में चल रहा था. सीओ श्री रविदास ने दोनों पक्षों की दलील सुनने व जमीन का कागजात देखने पर सीओ ने फैसला सुनाया. मौके पर सीआइ ग्रेबियल मुर्मू, पटवारी सोरेन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें