Advertisement
सड़क हादसे में युवक की मौत
दुर्घटना. दुमका-मसलिया मार्ग पर निश्चितपुर गांव समीप की घटना मृतक मुकेश कुमार चौधरी जामताड़ा के बिंदापाथर का था रहने वाला दुमका : दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर निश्चितपुर गांव के निकट शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार गार्डवाल से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे […]
दुर्घटना. दुमका-मसलिया मार्ग पर निश्चितपुर गांव समीप की घटना
मृतक मुकेश कुमार चौधरी जामताड़ा के बिंदापाथर का था रहने वाला
दुमका : दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर निश्चितपुर गांव के निकट शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार गार्डवाल से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाइक सवार युवक मुकेश कुमार चौधरी जामताड़ा जिले के बिंदापाथर प्रखंड के विधिया गांव का रहने वाला था और क्रशर का कारोबार करता था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया. शुक्रवार को वह दिन के वक्त अपने व्यवसाय को लेकर बाइक से अकेले दुमका आ रहा था.
निश्चितपुर गांव के पास मुकेश की बाइक की संतुलन बिगड़ गयी और गार्डवाल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी फगुनी पासवान घटनास्थल पहुंचे और अस्पताल ले आये पर उसकी जान नहीं बच सकी. उसकी जेब से मिले कागज में पुलिस को उसके बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने ही परिजनों को सूचित की. पिता परेशचंद्र चौधरी ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिल में ही दुमका जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement