10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

dhanbadnews: धर्म एवं संस्कृति के प्रति सकारात्मक सोच रखे युवा

भूईफोड़ मंदिर परिसर में रविवार को भारत सेवा संघ का वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह गया के प्रभारी स्वामी ध्यानेशानंद महाराज ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना, दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा देना संघ के सदस्य व औरों के लिए प्रेरक हैं.

धनबाद.

भारत सेवाश्रम संघ की ओर से किये जा रहे कार्य सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं. पीड़ित मानवता की सेवा करना, दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा देना संघ के सदस्य व औरों के लिए प्रेरक हैं. संघ के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद जी महाराज ने इसी उद्देश्य से संघ की स्थापना की थी. संघ से जुड़े सदस्य नि:स्वार्थ भाव से इस काम में लगे हैं. उक्त बातें रविवार को भूईफोड़ मंदिर परिसर में आयोजित भारत सेवा संघ के वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि सह गया के प्रभारी स्वामी ध्यानेशानंद महाराज ने कही. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण, गीता पाठ से हुई. उसके बाद गुरु दीक्षा दी गयी. वहीं संघ की ओर से आयोजित हिंदू धर्म संस्कृति शिक्षा सम्मेलन को भी वक्ताओं ने संबोधित किया.

सेवा ही संघ का धर्म :

धर्म सम्मेलन को संबोधित करते हुए ध्यानेशानंद महाराज ने कहा कि युवाओं को धर्म एवं संस्कृति के प्रति साकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा. सनातन धर्म सबसे पुराना और महान है. भारतवर्ष देवों की तपोभूमि है. उन्होंने कहा कि सेवा ही संघ का धर्म है. संघ के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद जी महाराज ने संघ की स्थापना इस उद्देश्य की थी कि मानव जीवन सार्थक हो, सुखों से भर जाये. स्वामी प्रयागात्मानंद महाराज ने संघ द्वारा पिछड़े, दलित, आदिवासियों के लिए किये जा रहे सेवा कार्य की जानकारी दी. मौके पर स्वामी विक्रमानंद महाराज तथा कुषाण सेनगुप्ता ने भजन प्रस्तुत किया.

कलाकारों ने नृत्य से बांधा समां

वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर संघ के धनबाद, बोकारो, त्रिपुरा शाखा के सचिव तथा संघ के प्रचार सचिव स्वामी अचलानंद महाराज ने शाम को जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरित किये. वहीं सांस्कृतिक संध्या में गायक इंद्रजीत चटर्जी तथा राजदीप ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. अनन्या पाल, सृजनी पाल, नृत्यगुरु सरसी चंद्र ग्रुप, नृत्यगुरु शंपा मुखर्जी ग्रुप तथा नृत्यगुरु संचिता बक्सी ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे साधु, भारत सेवाश्रम संघ धनबाद शाखा के सदस्य तथा समाज सेविका रेखा मंडल, वरिष्ठ अधिवक्ता कंसारी मंडल, डोरा मंडल, खेदन महतो आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद भक्तों ने महाभोग ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel