Dhanbad News: देर शाम हुई घटना, अन्य तीन युवक घायल
Dhanbad News: कतरास-धनबाद मार्ग पर अंगारपथरा मैदान के समीप मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. सूचना पाकर अंगारपथरा ओपी पुलिस पहुंची और दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. अन्य घायलों का इलाज कतरास तथा अन्य अस्पताल में चल रहा है. बताया है कि जाता है कि बाइक (जेएच10डीइ 3604) तथा (जेएच10 वाइ 4582) के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. आवाज सुनकर स्लोथानीय लोग पहुंचे और सड़क पर गिरे घायलों को टोटो से कतरास भिजवाया. इस के दौरान एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एक बाइक पर तीन तथा दूसरे पर एक युवक सवार था.मछियारा फ्लाईओवर में ट्रक पलटा, रोड जाम
धनबाद-बोकारो फोरलेन पर मछियारा फ्लाईओवर में मंगलवार की सुबह एक कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन ट्रक का डाला चेचिस से उखड़ गया. ट्रक में लदा कोयला सड़क पर बिखर गया. इससे धनबाद लेन पर वाहनों का आना-जाना बंद हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर महुदा पुलिस पहुंची और दूसरे लेन पर वाहनों का आवागमन शुरू कराया. बाद में जेसीबी मंगा कर ट्रक को उठाया गया. चर्चा है कि ट्रक में अवैध कोयला लदा था. महुदा पुलिस भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रही है. पुलिस ने जब्त कर जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

