धनबाद.
आरपीएफ ने 27 बोतल शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है. पकड़ाया गया युवक चेपकिया टुंडी निवासी दीपक मंडल है. बरामद शराब और युवक को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है. सोमवार की देर रात धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के गेट पर लगे बैगेज स्कैनर मशीन से यह शराब पकड़ी गयी है. एक थैला और पिठ्ठु बैग में शराब रखा हुआ था. स्कैन मशीन पर ड्यूटी में तैनात आरक्षी चंदन कुमार युवक को रोककर बैग को दिखाने के लिए बोला गया तो थैला एवं बैग में अंग्रेजी शराब मिली. इसके बाद उसे पोस्ट पर लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

