हाथ धोतीं बच्चियां Dhanbad News: बच्चों को किया गया जागरूक Dhanbad News: विश्व हाथ धुलाई दिवस को लेकर सरकारी विद्यालयों में बुधवार को कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया. शिक्षकों, एसएमसी के सदस्यों और बच्चों को हाथ धुलाई की शपथ दिलायी गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण ने इस दिवस की महत्ता और उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक वैश्विक अभियान है, जो बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. बाल संसद के सदस्यों तथा इको क्लब के सदस्यों ने बच्चों को समझाया. वरीय शिक्षक राज कुमार वर्मा ने बताया कि शौच के बाद तथा भोजन से साबुन से हाथ धोना आवश्यक है ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके. मौके पर जिलास्तरीय टीम के मेरा विद्यालय निपुण के अंतर्गत विद्यालय आये लखु चंद महतो, धीरज कुमार, चिंतामणि कुमारी, रंभा कुमारी, माधुरी कुमारी, शुभम लाल दास, मनीष, लक्ष्मी, गरिमा, डॉली, बबीता, माला, डॉली देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

