Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के भौतिकी विभाग में वाइड बैंडगैप सेमी कंडक्टर्स फॉर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत गुरुवार को हुई. यह वर्कशॉप राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन, भारत सरकार की ओर से प्रायोजित है. कार्यक्रम में देशभर के वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया. वर्कशॉप का उद्देश्य वाइड व अल्ट्रा-वाइड बैंड गैप सेमी कंडक्टर तकनीक पर शोध और उद्योग-अकादमिक सहयोग को प्रोत्साहित करना है. यह भविष्य की हाई-पावर और हाई-फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देगी कार्यशाला
कार्यशाला के समन्वयक प्रो आर थंगावेल ने स्वागत भाषण में एएनआरएफ की भूमिका और भारत के उभरते सेमी कंडक्टर मिशन के संदर्भ में आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला. विभागाध्यक्ष प्रो. विनीत कुमार राय ने कहा कि विभाग ने पिछले पांच वर्षों में 700 से अधिक छात्रों को तैयार किया है. यह कार्यशाला छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और प्रयोगशाला अनुभव प्रदान करेगी. मुख्य वक्ता डॉ के अशोकन ने वाइड बैंड गैप सामग्रियों के बढ़ते उपयोग और उनकी ऊर्जा दक्षता पर चर्चा की. डॉ एम सेंथिल कुमार ने सहयोगी शोध और नवाचार को तकनीकी प्रगति के लिए आवश्यक बताया. दो दिनों तक आयन इम्प्लांटेशन, एक्स-रे डिफ्रैक्शन, नैनोमैटेरियल्स, लिथोग्राफी और सिमुलेशन तकनीकों पर सत्र आयोजित होंगे. फ्रांस और जर्मनी के विशेषज्ञ भी ऑनलाइन संबोधन देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

