Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के गोल्डन जुबली लेक्चर थियेटर में शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन प्रो विकास महतो, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष ने किया. उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को गलत राह पर ले जाकर परिवार और समाज को प्रभावित करता है. प्रो प्रवीण सिंह ने आध्यात्म को नशा से बचाव का साधन बताया. डीके सेन ने युवाओं से सामाजिक कार्यों में सक्रिय होने की अपील की. प्रो त्रिवेणी ने छात्रों को देश की प्रगति की ताकत बताते हुए जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया. कार्यशाला को भोला नाथ राम, रवि कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

