धनबाद.
आइआइटी आइएसएम के प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग की ओर से दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल), बिलासपुर के सहयोग से पांच दिवसीय एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम (इडीपी) की शुरुआत सोमवार से की गयी. यह कार्यक्रम छह जून तक आयोजित किया जायेगा. इसका उद्देश्य एसइसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों को परियोजना निष्पादन और वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में रणनीतिक दक्षता प्रदान करना है. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने ऑनलाइन किया. संचालन प्रो. रश्मि सिंह और प्रो. नीलाद्रि दास कर रहे हैं. कार्यशाला में आधुनिक सॉफ्टवेयर, नेटवर्क तकनीक, जोखिम विश्लेषण और सतत विकास जैसे विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिए जा रहे हैं. प्रमुख वक्ताओं में प्रो. प्रमोद पाठक, प्रो. जेके पटनायक, प्रो. संदीप मंडल, प्रो. गणेश शुक्ला आदि विशेषज्ञ शामिल हैं. एसइसीएल की ओर से अध्यक्ष हरीश दुहन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है