झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड व इसके अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत बी-टेक व डिप्लोमा धारी कर्मी एसिस्टेंट इंजीनियर (एइ) व जूनियर इंजीनियर (जइ) बनेंगे. इसके लिए बी-टेक व डिप्लोमा धारी कर्मियों को ऊर्जा विकास निगम की ओर से आयोजित आंतरिक परीक्षा पास करनी होगी. एइ व जेइ के विभिन्न पदों के लिए धनबाद समेत राज्यभर से 127 कर्मियों ने आवेदन किया है.
विभाग ने जारी की है अधिसूचना
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नौ अक्टूबर को आंतरिक परीक्षा आयोजित होगी. इस आंतरिक परीक्षा में सफल कर्मियों की सीधी नियुक्ति एइ व जइ में की जायेगी. बता दें कि वर्तमान में ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में एइ व जइ की घोर कमी है. ऊर्जा विकास निगम के अधीन झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की बात करें तो एइ और जेइ के 70 प्रतिशत से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुए है. धनबाद में भी कुछ इसी तरह की स्थिति है. यहां, एक जेइ के हवाले तीन से चार सेक्शन है. इससे कार्य प्रभावित हो रहा है. आंतरिक परीक्षा के जरिए एइ व जेइ मिलने से इस कमी को काफी हद तक कम करना संभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

