मजदूरों से वार्ता करते इसीएल मुगमा जीएम.
Dhanbad News: संडे व होली डे का पैसा काटने के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित मजदूरों ने इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया.Dhanbad News: संडे व होली डे का पैसा काटने के विरोध में गुरुवार को विभिन्न कोलियरियों से पहुंचे आक्रोशित मजदूरों ने इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिकारियों व मजदूरों के बीच बकझक हो गयी. मजदूरों का कहना था कि इसीएल प्रबंधन द्वारा मार्च माह में संडे व होली डे का पैसा का भुगतान नहीं किया है. इससे मजदूरों में रोष है. कार्मिक प्रबंधक रतिमोहन शर्मा व बाबूलाल पांडेय ने मजदूरों से कहा कि फंड के अभाव में इसीएल में संडे व होली डे का पैसा काटा गया है. इस संबंध में एरिया जेसीसी सदस्यों को समस्या से अवगत कराया गया है. सूचना मिलने पर विधायक अरुप चटर्जी पहुंचे. मजदूरों ने सारी बातों से उन्हें अवगत कराया. मौके पर बीसीकेयू के रामजी यादव, तापस बनर्जी, कमल बाउरी, बापी गोप, हरेंद्र शर्मा, देवेन्द्र मिश्रा, हरे राम, उत्तम कर, दीपक कुमार सिंह, मागन बाउरी, तारकनाथ रुहीदास, वरुण गोराईं, अशोक मंडल, किशोर माजी आदि थे.
विधायक ने प्रबंधन से की वार्ता
करीब तीन घंटे बाद विधायक अरूप चटर्जी ने इसीएल मुगमा जीएम ओपी चौबे से वार्ता की. जीएम श्री चौबे ने आश्वासन दिया कि अगले माह में संडे व होली डे के काटे गये पैसे का भुगतान कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

