Dhanbad News : एमपीएल के अधीनस्थ विभिन्न कंपनी में मज़दूरों एवं कर्मचारियों ने अपने कार्य से बैठा देने एवं छंटनी के विरोध में सोमवार को बरबेंदिया में बैठक की. उसमें मुख्य रूप से विस्थापित समिति के अध्यक्ष अशोक मंडल उपस्थित थे. लोगों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विचार विमर्श किया. श्री मंडल ने कहा कि अगर कंपनी चलेगी तो एक भी मजदूर की छंटनी नहीं होने दी जायेगी. मौके पर कल्याण लायक, उज्ज्वल गोराईं, मुकुंद मंडल, छोटका मांझी, पशुपति महतो, जगरनाथ दास, छोटू मुर्मू, कार्तिक मंडल, दिनेश मंडल, विप्लव मंडल, निर्मल दास, साजन सहानी, सरवन, मनोज मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

