Dhanbad News : नॉर्थ तिसरा कैंप में रहने वाले साबिर खान नामक आउटसोर्सिंग कर्मी ने आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर तिसरा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि साबिर का चचेरा भाई भी उसके साथ रहता था. पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घटना दो दिन पूर्व की है. उसका भाई काम कर कैंप लौटा, तो देखा कि वह फांसी के फंदे से झूल रहा है. उसके बाद तिसरा पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार का कहना है कि आत्महत्या की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

