24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DhanbadNews: गोविंदपुर में जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में काम शुरू

गोविंदपुर में जीटी रोड पर जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में काम शुरू हो गया है. मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के साथ ही एनएचआइ ने अन्य काम शुरू कर दिये. मंगलवार को जीटी रोड से शहर में इंट्री के पहले ही रंबल स्ट्रीप लगा दी गयी.

धनबाद/गोविंदपुर.

गोविंदपुर में जीटी रोड पर जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में काम शुरू हो गया है. मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के साथ ही एनएचआइ ने अन्य काम शुरू कर दिये. मंगलवार को जीटी रोड से शहर में इंट्री के पहले ही रंबल स्ट्रीप लगा दी गयी. वहीं कई जगहों पर साइन बोर्ड, गति सीमा का बोर्ड, ठहराव को लेकर कई स्थानों पर बोर्ड लगाये गये हैं. इससे जीटी रोड पर चलने वाले वाहन चालकों को पहले ही जानकारी मिल जायेगी कि कहां गाड़ी की गति धीमी करनी है और कहां रुकना है. वहीं दूसरी ओर एनएचआइ द्वारा सर्विस लेन का काम शुरू कर दिया गया है. सर्विस लेन 15 दिन के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है. काम पूरा होने के बाद सड़क हादसों में कमी और जाम की समस्या लगभग समाप्त हो जायेगी.

एनएचएआइ के अधिकारियों ने सड़क के दोनों ओर जमीन की मापी करायी

इधर एनएचएआइ के अधिकारियों ने मंगलवार को अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी एवं अमीन लेकर गोविंदपुर में जीटी रोड के दोनों ओर मापी कर अपनी जमीन चिह्नित की. अधिकारियों ने कहा कि बाजार क्षेत्र में डिमार्केशन का काम पूरा कर लिया गया है. अब बुधवार को अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करेंगे. ऐसे में प्रशासन की चेतावनी के बाद 75 फीसदी अतिक्रमण हटा लिया गया है, बाकी बचे अतिक्रमण को अंचल अधिकारी की देखरेख में हटाया जाएगा. अंचल अधिकारी ने कहा कि छोटे-मोटे दुकानदारों को माडा मैदान में जगह दी जायेगी. माडा मैदान के बाहर कोई भी दुकान नहीं लगेगी. मैदान की सफाई भी करा दी जाएगी और सभी को पांच-पांच फीट की दुकान माडा ग्राउंड में दी जाएगी. वहीं निरसा की ओर जाने वाले टेंपो और गाड़ियों का स्टैंड गोविंदपुर थाना के दूसरी ओर सर्विस लेन के बाद जीटी रोड की खाली जमीन पर लगेगा. इसी तरह धनबाद की ओर जाने वाले टेंपो का स्टैंड ठाकुरबाड़ी के पास सर्विस लेन से हटकर जीटी रोड की जमीन पर लगेगा. ऐसी ही व्यवस्था गोविंदपुर ऊपर बाजार में भी की जायेगी. अंचल अधिकारी ने जीटी रोड में अतिक्रमण का जायजा लिया और चेतावनी दी कि जो भी अतिक्रमण है उसे बुधवार सुबह तक हटा ले अन्यथा बुधवार 11:00 बजे से अभियान चलाकर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा.

गोविंदपुर में फिर लगा जाम

ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण मंगलवार को गोविंदपुर जीटी रोड पर दिल्ली लेन में सड़क जाम हो गयी. बाद में ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह पहुंचे और खुद मोर्चा संभालकर जाम हटवाया. सुरक्षा के लिए एनएचएआइ ने फकीरडीह साहिबगंज चौक के दोनों ओर रंबल स्ट्रिप लगवा दिये हैं, ताकि वाहनों की गति कम हो सके. हाइवे इंजीनियर एलजी सिंह ने बताया कि सुरक्षा के और उपाय किये जाएंगे.

ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

जीटी रोड सुभाष चौक के पास ट्रैफिक पुलिस ने 100 से अधिक वाहनों का चालान काटा. लोगों ने इसकी शिकायत अंचलाधिकारी से की है. बताया कि गोविंदपुर में अभी सर्विस लेन का काम हो रहा है. सारे क्रॉसिंग बंद कर दिये गये हैं. ऐसे में लोग रांग साइड में ही चलेंगे. इस पर चालान काटना गलत है. वहीं दो पहिया वालों को 8000 रुपये तक का चालान काट दिया गया है, इसका विरोध होगा. ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था संभालने की जगह चालान काटने में व्यस्त रहती है.अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था पीयूष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम ने मंगलवार शाम को भी गोविंदपुर बाजार क्षेत्र में जीटी रोड का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अंचल अधिकारी एवं एनएचएआइ अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने 20 दिसंबर तक गोविंदपुर के दोनों सर्विस लेन का काम हर हाल में पूरा करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें