Dhanbad News: झरिया में भोजपुरी फिल्म निर्देशक कुमार विजय का स्वागतDhanbad News: बॉलीवुड के भोजपुरी फिल्म के जाने माने निर्देशक कुमार विजय झारखंड की धरती झरिया कोयलांचल पहुंचे. मनोज कुमार श्रीवास्ताव, राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष लखन विश्वकर्मा, उमेश सिंह, अधिवक्ता अंजनी सिन्हा, राकेश गुप्ता आदि ने स्वागत किया. निर्माता व निर्देशक कुमार विजय ने मीडिया कर्मियों को बताया कि वे झारखंड की कला संस्कृति को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इससे फिल्म जगत के लिए एक नई उम्मीदे जगी है. कुमार विजय ने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा के निर्देशक प्रकाश मेहरा और राजकुमार कोहली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में भी काम की है. उन्होंने जानी दुश्मन अनोखी प्रेम कहानी सहित अक्षय कुमार ,सुनील शेट्टी, सनी देओल जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में कार्य कर बहुमूल्य अनुभव प्राप्त किया है.
कई भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं कुमार विजय
कुमार विजय बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी हैं. कुमार विजय की मातृभाषा भोजपुरी है. भोजपुरी सिनेमा में उन्होंने जय मां थावे वाली, ससुरा धोखेबाज, अब के हुए जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर अपनी अलग पहचान बनाई है. आगामी फिल्म लैला बहुत जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है. जिसको लेकर फिल्म प्रेमियों में खासा उत्साह है. कुमार विजय का सपना है कि झारखंड में भी फिल्मों का निर्माण हो और यहां की प्राकृतिक सुंदरता एवं पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक विरासत को देश दुनिया तक पहुंचाया जा सके. उनका मानना है कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है, तो बस सही मंच और मार्गदर्शन की. उनकी यह प्रयास से झारखंड के स्थानीय कलाकारों एवं युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

