Dhanbad News : ब्लॉक-दो क्षेत्रीय सम्मेलन कक्ष में शनिवार को महाप्रबंधक कुमार रंजीव की अध्यक्षता में कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में मजदूर आवासों की मरम्मत, श्रमिक कॉलोनियों की जर्जर सड़कों की मरम्मती सहित कई कल्याणकारी प्रस्ताव पारित किए गये. महाप्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि सभी प्रस्ताव समय पर पूरे किये जायेंगे. इस दौरान विभागाध्यक्षों ने अब तक किए गए कल्याण कार्यों की जानकारी दी. मौके पर एजीएम आरके. शर्मा, आरके सिन्हा, वाशरी पीओ राजेश कुमार, विद्युत एवं यांत्रिक प्रबंधक आलोक कुमार, एपीएम अनिल कुमार, वित्त प्रबंधक शशांक शेखर जैसवाल, असैनिक अभियंता साक्षी रेणी होरो, चिकित्सा पदाधिकारी अनामिका कुमारी, पर्यावरण प्रबंधक उत्तम कुमार झा, भू-संपदा पदाधिकारी सोनम सिन्हा सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे. मौके पर सदस्य अरशद हुसैन, बैजनाथ यादव, अजय कुमार सिंह, केशव पासवान और इंद्रासन यादव आदि थे. ब्लॉक-दो क्षेत्र में कल्याण समिति की बैठक, कई प्रस्ताव पारित बरोरा . ब्लॉक-दो क्षेत्रीय सम्मेलन कक्ष में शनिवार को महाप्रबंधक कुमार रंजीव की अध्यक्षता में कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। महाप्रबंधक ने पौधा भेंट कर सभी सदस्यों का स्वागत किया. बैठक में विभागाध्यक्षों ने अब तक क्षेत्र में किए गए कल्याण कार्यों की जानकारी दी. महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को समयानुसार लागू किया जाएगा। मजदूरों के आवास की मरम्मत, श्रमिक कॉलोनियों की जर्जर सड़कों की मरम्मती सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने पर बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

