Dhanbad News : राजेंद्र कन्या मध्य विद्यालय कतरास बाजार में शुक्रवार को सहायक आचार्यो का स्वागत समारोह किया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल ने बाघमारा प्रखंड के 83 सहायक आचार्यों को प्रशस्ति पत्र एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया. श्री पाल ने कहा शिक्षक सर्वश्रेष्ठ पद है. आचार्य के आचरण का प्रभाव समाज पर सीधा पड़ता है. आपके आचरण अच्छे होंगे, तो बच्चों में अच्छा संस्कार मिलेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक कामू राय, जोय होरो, अभय कुमार, निताई रंजन, देवेंद्र शर्मा, विनय रंजन तिवारी, महेश्वर प्रसाद, मनजीत सिंह, ईश्वर चंद्र दुबे, मो असलम अंसारी, सोनी कुमारी, मंजू कुमारी, कविता कुमारी, सोनाली दे, राजकुमार ठाकुर, अरशद अंसारी, चंडी चरण, सारिका रजक, चंदन मोदक, विमलेश पांडे, प्रवीण कुमार, सरवन कुमार, राखी कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

