12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: ग्रामीणों ने जमीन पर कब्जा का आरोप लगा ढाही दीवार, जमीन कारोबारी से मारपीट

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह चौक पर है डेढ़ एकड़ जमीन. ग्रामीणों ने बिल्डर पर लगाया पैसे लेकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास का आरोप

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह चौक के पास स्थित लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा उग्र ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर 12 बजे जमकर हंगामा किया. इस दौरान जमीन पर की गयी बाउंड्री ढाह दी. सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत, धनबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

आरोपी फिरोज के पिता से धक्का-मुक्की

ग्रामीण करीब डेढ़ एकड़ जमीन को सरकारी बता रहे हैं. ग्रामीण हीरालाल साव ने बताया कि सन् 1999 से उक्त जमीन को ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल बनाने के लिए बचा रखा है. यह जमीन सरकारी है. आरटीआइ से मांगी गयी जानकारी में भी इसका खुलासा हो चुका है. हीरालाल साव ने आरोप लगाया कि गांव का फिरोज अंसारी चार-पांच लोगों के साथ मिलकर हथियार के बल पर उक्त जमीन पर कब्जा कर रहा था. इसका विरोध करने पर फिरोज व अन्य तीन-चार युवकों ने हथियार लहराते हुए कुर्मीडीह मोड़ स्थित उनके पुत्र संतोष कुमार की दुकान में तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गये. बड़ी संख्या में हरवे-हथियार से लैस होकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. भीड़ को आते देख फिरोज व उसके साथी भाग गये. इस दौरान आरोपी फिरोज का पिता उग्र भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की. पुलिस टीम ने पहुंच कर फिरोज के पिता को भीड़ से बचाया.

रोके जाने पर पुलिस पर बिफरे लोग

फिरोज अंसारी को ले ग्रामीण इतने उग्र थे कि उसके नहीं मिलने पर जमीन पर बनायी गयी चहारदीवारी को गिरा दिया. पुलिस ने ऐसा करने से रोका, तो भीड़ उग्र हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि फिरोज ने कुछ लोगों के साथ मिलकर धनबाद के एक बड़े कोयला कारोबारी से उक्त जमीन की डील की है. इस संबंध में कुर्मीडीह निवासी संतोष कुमार ने फिरोज अंसारी, महताब आलम, अख्तर अंसारी व अकरम अंसारी के खिलाफ बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने फिरोज अंसारी पर पिस्टल लहराते हुए गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel