9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान से मजबूत होता है लोकतंत्र और लोकतंत्र से हम

प्रभात खबर के मतदाता जागरूकता अभियान में आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के छात्रों शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ

वरीय संवाददाता, धनबाद.

आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में प्रभात खबर के ‘वोट करें और देश गढ़े’ अभियान के तहत कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव के दिन खुद मतदान करने और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली. इस दौरान ‘प्रजातंत्र में मतदान की अहमियत’ विषय पर परिचर्चा की गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रवीण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान समाज के हाशिये पर मौजूद वर्गों को सशक्त बनाता है, इससे उन्हें उन मामलों में अपनी बात कहने का अधिकार मिलता है जो उनके जीवन को प्रभावित करते हैं. मतदान न केवल हमारा अधिकार है बल्कि एक नागरिक का कर्तव्य भी है. विकसित भारत बनाने के प्रयास में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है.

परिचर्चा के दौरान प्रभात खबर के वरीय संपादक जीवेश रंजन सिंह ने छात्रों को मतदान के दिन हमारी क्या भूमिका हो इससे छात्रों को अवगत कराने के साथ लोकतंत्र प्रणाली में एक-एक वोट के कीमत क्या इसे के उदाहरण के माध्यम से छात्रों को समझाया. उन्होंने मतदान के अहमियत को विस्तार से रखते हुए उसकी गंभीरता को भी सरलता से छात्रों को बताया और कहा- मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है और भारत के राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह नागरिकों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने और निर्णय लेने की प्रक्रिया में भाग लेने के अधिकार का प्रयोग करने की अनुमति देता है. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष तरुण कान्ति खलखो एवं धन्यवाद डॉ. अजित कुमार वर्णवाल द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में प्रो. स्नेहलता, डॉ. रत्ना कुमार, प्रो. प्रकाश प्रसाद, डॉ. शबनम परवीन, डॉ. अविनीश मौर्य, प्रो. सत्य नारायण गोराई, डॉ. विनोद कुमार एक्का, डॉ. त्रिवेणी महतो, डॉ कुहेली बनर्जी, डॉ. अमित प्रसाद, प्रो. अंजू कुमारी, बड़ा बाबू मो. शरिक, सुजीत कुमार, सोमनाथ, रतन टोप्पो, मनोज तिर्की, मो. अताउल, लालन कुमार समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें