25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले वर्ष से चार साल के होंगे बीबीए व बीसीए जैसे वोकेशनल कोर्स

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अगले वर्ष 2025 से अंडर ग्रेजुएट (यूजी) स्तरीय वोकेशनल कोर्स नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित होंगे. इसके साथ ही बीबीए और बीसीए के साथ ही यूजी स्तरीय सभी वोकेशनल कोर्स चार वर्ष (आठ सेमेस्टर) के हो जाएंगे.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अगले वर्ष 2025 से अंडर ग्रेजुएट (यूजी) स्तरीय वोकेशनल कोर्स नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित होंगे. इसके साथ ही बीबीए और बीसीए के साथ ही यूजी स्तरीय सभी वोकेशनल कोर्स चार वर्ष (आठ सेमेस्टर) के हो जाएंगे. अभी विवि में संचालित यूजी स्तरीय वोकेशनल कोर्स तीन वर्ष (छह सेमेस्टर) के हैं. जबकि यूजी स्तरीय रेगुलर कोर्स एनइपी के तहत फोर इयर प्रोग्राम के तहत संचालित किये जा रहे हैं.

बीसीए और बीबीए के रेगुलेशन में एकरूपता :

बीबीएमकेयू में संचालित बीसीए और बीबीए कोर्स के रेगुलेशन में एकरूपता नहीं है. इस कमी को दूर करने के लिए विवि में सोमवार को प्रति कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में एडमिशन सेल की बैठक हुई थी. इसमें इन दोनों कोर्स के रेगुलेशन कमियों को दूर कर 16 अगस्त को एकेडमिक कॉउंसिल की बैठक में प्रस्ताव लाने पर सहमति बनी. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, एडमिशन सेल की चेयरपर्सन डॉ नविता गुप्ता आदि मौजूद थे.

बीबीएमकेयू में अबतक 23087 नामांकन :

बीबीएमकेयू में यूजी सत्र 2024-28 में अबतक सिर्फ 23087 नामांकन हुए हैं. सोमवार को चांसलर पोर्टल द्वारा राज्य के सभी विवि में अबतक हुए नामांकन का ब्यौरा जारी किया गया. इसमें 65 प्रतिशत नामांकन विवि के अधीन धनबाद व बोकारो के 13 अंगीभूत कॉलेजों में हुआ है. साथ ही वोकेशनल कोर्स में 238 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम नामांकन हुए हैं. पिछले वर्ष 25 हजार से अधिक नामांकन हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें