Dhanbad News : खरखरी ओपी क्षेत्र की बांसजोड़ा बस्ती में सोमवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. झड़प में दोनों तरफ के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. विवाद के दौरान हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान चाय-नाश्ता दुकान व ईंट-भट्ठा में तोड़फोड़ की गयी. एक पक्ष सोनानागर, फुलारीटांड़ बेनीडीह क्वार्टर व खटाल से जुड़े युवकों का था, दूसरा पक्ष बांसजोड़ा बस्ती का था. यह विवाद अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर बताया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि खटाल के नाम पर सक्रिय एक गिरोह क्षेत्र में दबदबा बनाने की कोशिश कर रहा है.
अवैध कोयला लदे ट्रक के कारण फंसा था दूल्हा-दुल्हन का वाहन
रविवार की रात बांसजोड़ा काली मंदिर के पास अवैध कोयला लोडेड ट्रक के कारण दूल्हा-दुल्हन का वाहन फंस गया था. उससे दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हुई थी. इसी रंजिश में सोमवार रात लगभग 10 बजे सोना नगर व खटाल के युवकों ने बांसजोड़ा के एक घर में घुसकर मारपीट की. उसके बाद ग्रामीण भी भिड़ गये. हिंसा के दौरान लाठी-डंडे, तेज धार हथियार व पिस्तौल तक चमकाये गये. बस्ती के लोग जमा होकर विरोध करने लगे और बाद में हमलावरों को खदेड़ दिया. उसके विरोध में युवकों ने बांसजोड़ा सड़क किनारे बनी चाय-दुकान और पास के ईंट-भट्ठा में तोड़फोड़ की. दोनों पक्ष एक दूसरे को ललकार रहे थे. सूचना मिलते ही खरखरी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित कर मधुबन पुलिस को अवगत करा दिया. रातभर पुलिस गश्त जारी रही. पुलिस ने दोनों पक्षों को ओपी बुलाकर समझाने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं दी गयी है. घटना को लेकर बांसजोड़ा बस्ती के ग्रामीणों में आक्रोश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

