Dhanbad News : सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को लोयाबाद व एकड़ा के ग्रामीणों ने लोयाबाद कोलियरी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान कोलियरी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में पीओ संजय नंदा ने 16 अगस्त को क्षेत्रीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के साथ वार्ता करा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना समाप्त हो गया. आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि इन दिनों लोड शेडिंग के नाम पर घंटों बिजली काट दी जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी ने कहा कि लोड शेडिंग से प्रतिदिन नयी-नयी समस्याएं पैदा हो रही हैं. वार्ता में पीओ के अलावा कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार शामिल थे. धरना पर शंकर केसरी, रोशन पासवान, जलाल अंसारी, संतोष महतो, बिनोद पासवान, राजू रवानी, बिनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार, प्रेमचंद महतो, संजू बाउरी, तूफानी यादव, गुलाम अली, साबिर अली, आरती देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

