Dhanbad News : भूलन बरारी क्षेत्र के लंका नगरी मोहल्ले के पास सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना की ओबी का डंपिंग किये जाने का विरोध शनिवार को ग्रामीणों ने राजकामसं के शाखा अध्यक्ष गोपी ठाकुर व सचिव चंदन रविदास के नेतृत्व में किया. डंपिंग स्थल पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद प्रेसवार्ता कर कहा कि देश में आजादी से पहले से लोग लंका नगरी में रहते आ रहे हैं. इस मोहल्ले में अधिकतर लोग गरीब, दलित पिछड़ा वर्ग के हैं. प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग के मलब को जबरन उनके मोहल्ले के पास गिराकर पहाड़ बना दिया है. प्रबंधन को अगर लोगों का पुनर्वासित करना जरूरी है तो मोहल्ले के लोगों को झोंपडी ही बनाकर पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य मौलिक सुविधा दे. मौके पर उर्मिला देवी, अनिता कुमारी,रानी कुमारी,सुरेश रविदास, प्रेम नोनिया, मधु बाउरी, जागृति देवी, लक्ष्मण यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

