Dhanbad News : फुलारीटांड़ आशा कोठी सहित आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों ने पुनर्वास एवं जमीन के एवज में मुआवजा समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को बरोरा एरिया कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने फुलारीटांड़ सात नंबर पैच में संचालित संजय उद्योग नामक आउटसोर्सिंग कंपनी का काम ठप करा दिया. इससे उत्पादन एवं ट्रांसपोर्टिंग का काम बाधित हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा व पुनर्वास नहीं दिया जाता है, तब तक वहां से नहीं हटेंगे. आशा कोठी, फुलारीटांड खटाल, मोहली पट्टी, चौहान पट्टी व धसका पट्टी के ग्रामीण आंदोलन में शामिल थे. सूचना मिलने पर क्षेत्रीय प्रबंधन व ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच कारू यादव के नेतृत्व में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया. वार्ता में जीएम पीयूष किशोर, एजीएम के एस मेहता, टीएस चौहान, संजय उद्योग के प्रतिनिधि गौरीशंकर प्रसाद के अलावा ग्रामीण प्रतिनिधि कारू यादव, जितेंद्र यादव, जीतू यादव, वीरेंद्र यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

