Dhanbad News : प्रधानखंता पंचायत के चरकीडुंगरी टोला में शनिवार की रात गांव की महिला नेमो गोराईं एवं 32 वर्षीय उनके पुत्र कालीपद गोराईं के शव को पुलिस द्वारा उनके बंद घर से बरामद किये जाने के मामले में सोमवार को दोनों शवों को दफना दिया गया. रविवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया था. मृतक परिवार में कोई सदस्य नहीं थे. पोस्टमार्टम के बाद शव को रिसीव करने वाला कोई नहीं था. पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी एवं झामुमो नेता जग्गू महतो की पहल पर सोमवार को मृतक के कोलाकुसा के एक रिश्तेदार को बुलावाया गया. फिर एसएनएमएमसीएच के शीतगृह में रखें दोनों के शव को बलियापुर पुलिस की मौजूदगी में रिसीव करवाया गया. उसके बाद दोनों के शवों को गोपीनाथडीह स्थित श्मशान घाट में दफना दिया गया. मौके पर मुखिया के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

