Dhanbad News : रेलवे से निर्माण विभाग हजारीबाग के अभियंता संतोष कुमार मंगलवार के दोपहर अपने विभागीय काम से रामाकुंडा पहुंचे. ग्रामीणों ने उनके समक्ष आरओबी की मांग की.ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि आरओबी नहीं बनेगा, तो रेलवे का काम नहीं होने देंगे. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने अभियंता संतोष कुमार के समक्ष लोगों ने अंडरपास में सालों भर पानी जमा रहने की समस्या बतायी. कहा कि इससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीण पूर्व में भी सांसद ढुलू महतो के माध्यम से विभाग को पत्र भेजकर आरओबी का मांग कर चुके हैं. अभियंता ने ग्रामीणों से कहा कि पहले से अंडरपास बना हुआ है. इसलिए हमलोग अंडरपास बना देंगे. इस बात पर ग्रामीण सहमत नहीं है. मौके पर रामाकुंडा के मुखिया पूर्णिमा देवी, अमृत रजक, भुवनेश्वर महतो, रेवतलाल साव, चिंतामणि महतो, मणिलाल कुम्हार, खगेंद्र महतो, विक्रम साव, बाबूलाल महतो, उमाकांत महतो, संतोष साव, राजकुमार आदि मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

