Dhanbad News : सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत पूर्वी झरिया क्षेत्र द्वारा एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आसपास निवास करने वाले नागरिकों के बीच सतर्कता व पारदर्शिता के प्रति जागरूकता फैलाना था. वॉकथॉन का आरंभ पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक तुनेश्वर पासवान ने किया. अवर महाप्रबंधक सुशील कुमार व क्षेत्र के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, मुकुलेश ठाकुर, समीर नायक, उत्तम साहा, रोहित कुमार, दीपक कुमार, शुभांकर बाउरी, गणेश व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

