सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पेंशन योजनाएं व प्रयोजन योजना की प्रगति पर विशेष चर्चा की गयी. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद ने जानकारी दी कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं का भुगतान जून माह तक, जबकि सर्वजन पेंशन योजना का भुगतान अगस्त माह तक कर दिया गया है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 3,53,000 महिलाओं को जुलाई माह तक की राशि का भुगतान हो चुका है. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का शीघ्र सत्यापन कराया जाये, ताकि योग्य लाभुकों को समय पर लाभ मिले और अयोग्य लाभुकों के नाम पोर्टल से हटाये जा सके. उन्होंने पेंशन योजनाओं के तहत त्रुटिपूर्ण मामलों का त्वरित समाधान कर लंबित भुगतान को पूरा करने का भी निर्देश दिया. प्रयोजन योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सभी आवेदनों को स्वीकृति दी जा चुकी है और शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है. बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, बाल संरक्षण अधिकारी आनंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

