Dhanbad News: लोयाबाद में रविवार को सरकारी चादरपोशी के साथ हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा (रहम) का सालाना उर्स शुरू हो गया. मुस्लिम कमेटी लोयाबाद की ओर से लोयाबाद मोड़ स्थित कमेटी कार्यालय से चादरपोशी के लिए जुलूस निकला, जिसमें सभी संप्रदाय के लोग शामिल हुए. लोयाबाद छह नंबर स्थित बाबा के मजार पर लगने वाला यह उर्स हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक है. कमेटी अध्यक्ष मो इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो असलम मंसूरी ने बाबा की चादर माथे पर लेकर निकले. बाबा के दरबार पर श्रद्धा के साथ लोगों ने चादरपोशी की. फातेहा खानी के बाद देश की एकता, अखंडता, तरक्की व सलामती की दुआएं मांगी गयी.
सिजुआ जीएम ने किया मेले का उद्घाटन
सैयद अब्दुल अजीज के सालाना उर्स पर छह दिवसीय मेले का उदघाटन सिजुआ एरिया जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने किया. कमेटी के लोगों ने जीएम सहित तेतुलमारी कोलियरी पीओ एसके दास, लोयाबाद थाना प्रभारी पिकु प्रसाद को पगड़ी बांध कर स्वागत किया. जीएम ने बाबा से कोयलांचल के मजदूरों की भलाई व तरक्की की कामना की. चादरपोशी में अध्यक्ष राजकुमार महतो, बिजेंद्र पासवान, जय प्रकाश पांडे, शाहरुख खान, सोहराब अंसारी उर्फ कोका, मो जमाल, कारू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, गणेश साव, राजेन्द्र पासवान, हाजी अब्दुल रउफ, रमेश बाउरी, मो एहतेशाम, आजाद अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

