Dhanbad News: बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के नर्रा गांव निवासी मनोज नायक की पत्नी शीलू कुमारी (22) का प्रसव के बाद मौत को लेकर उसके परिजनों ने सरायढेला के सहयोगी नगर स्थित सावित्री सर्जिकेयर एंड मैटरनिटी सेंटर (नर्सिंग होम) में गुरुवार की दोपहर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने सेंटर की चिकित्सक डॉ रीना वर्णवाल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया, मृतका के ससुराल व मायके वालों ने नर्सिंग होम में शव रख बाहर प्रदर्शन करने लगे. डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बाद में डॉक्टर और परिजनों की बीच बैठक हुई, लेकिन समझौते पर बात नहीं बनी.
11 नवंबर को नर्सिंग होम में कराया था भर्ती
मनोज नायक ने बताया कि उसकी पत्नी शीलू गर्भवती थी. महिला डॉक्टर ने बताया कि उसकी नॉर्मल डिलेवरी होगी. 11 नवंबर को पत्नी को सेंटर में भर्ती कराया. 12 नवंबर को ऑपरेशन से बेटी को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के बाद पत्नी की हालत खराब हो गयी. इस दौरान एक नर्स ने उसे इंजेक्शन लगाया. इससे उसे ब्लीडिंग होने लगी. स्थिति खराब होते देख सेंटर के डॉक्टरों ने उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां गुरुवार की सुबह शीलू की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही मनोज और शीलू के परिवार वाले और ग्रामीण एसएनएमएमसीएच पहुंचे. एसएनएमएमसीएच से शव लाकर सावित्री सर्जिकेयर एंड मैटरनिटी सेंटर के बरामदे में रख दिया और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. यह देख चिकित्सक सेंटर से निकल गये. किसी ने पुलिस को सूचना दी. सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.
पुलिस के आने के बाद पहुंचे डॉक्टर, पर नहीं हुआ समझौता
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सेंटर पहुंची. पुलिस के आने के बाद डॉक्टर पहुंचे और मृतका के परिजनों के साथ समझौते का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. मृतका के परिजन आगे क्या करना है उस पर विचार कर रहे हैं.
डिलेवरी व इलाज में नहीं हुई कोई लापरवाही : डॉ रीना वर्णवाल
इस संबंध में सेंटर की चिकित्सक डॉ रीना वर्णवाल ने कहा कि महिला की डिलेवरी में कोई लापरवाही नहीं बरती गयी. उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के बाद उसे ब्लीडिंग होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया था. रेफर करने से पहले प्रसूता अच्छे से बात कर रही थी. उसके इलाज में कहीं कोई लापरवाही नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

