Dhanbad News : कांटापहाड़ी आउटसोर्सिंग पैच में शुक्रवार को हुए हादसे के बाद बुधवार को कतरास क्लब में सुरक्षा समिति की बैठक की गयी. बैठक में अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में हादसे के कारणों, सुरक्षा में हुई चूक, घटना के बाद की स्थिति और जवाबदेही जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई. सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार रखे. बैठक में जीएम राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि स्लाइडिंग के कारण हुई यह घटना अत्यंत दुखद है. उन्होंने इस घड़ी में एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया. जीएम ने बताया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच हर स्तर पर की जा रही है और जांच रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि चूक कहां हुई. सुरक्षा समिति के सदस्यों ने परियोजना को जल्द से जल्द पुनः शुरू करने के लिए समाधान तलाशने की बात कही. बैठक में एजीएम मणिकांत पांडेय, सुरक्षा प्रबंधक संजय चौधरी, एएंडएम विकास कुमार, उत्खनन प्रबंधक आरआर शुक्ला, एचडी दीक्षित, अशोक कुमार, राणा एसके सिंह, सिद्धार्थ केसरी, जयंत कुमार, इलियास हुसैन, उमंग ठक्कर के अलावा यूनियन प्रतिनिधियों में छोटू सिंह, महादेव महतो, बिपिन राय, भगवान सिंह, हरेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, नवनीत सिंह और भौमिक महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

