Dhanbad News : भारत सरकार द्वारा चार श्रम कानूनों में बदलाव करने के खिलाफ मोर्चा के आह्वान पर कतरास क्षेत्र के संयुक्त सलानपुर गजलीटांड़ कतरास चैतूडीह कोलियरी में गेट मीटिंग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार कोल इंडिया और बीसीसीएल को एमडीओ मोड कर मजदूर को अपना अधिकार से वंचित किया. मेडिकल अनफिट 2017 से बंद किया. इससे मजदूरों में सरकार के प्रति बहुत गुस्सा है. गेट मीटिंग को संयुक्त क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र पासवान, अध्यक्षता छोटू सिंह, राजेंद्र प्रसाद राजा, मनोज सिंह, माधव सिंह, विनोद सिंह, सुरेश लाल, विमलेश चौबे, राम बच्चन पासवान, रणधीर सिंह, पंकज सिंह, पुसुआ धोबी, नइमुद्दीन अंसारी, लाइक बाबू, महावीर दास, विनोद कुमार साह, विपिन सेन, निमाई बनर्जी, आर्यन घोष, कुंदन कुमार, सरोज पासवान, राहुल कुमार, गोवर्धन महतो, महेश्वर मांझी, नरेश देशवाली, बाली सिंह, महेंद्र प्रसाद, बेचन पासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

