Dhanbad News : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी के सिनीडीह सेक्शन में शनिवार को मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये चार लेबर कोडों के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गयी. नेताओं ने कहा कि चार लेबर कोड मजदूरों के अधिकारों को कमजोर करने वाले हैं. इन्हें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. मौके पर आरके विश्वकर्मा, नेपाल रवानी, सुनील हाड़ी, अर्जुन सिंह, कन्हैया प्रसाद साव, शेख मन्नान, मनोहर कुमार, धीरज सिंह, अंकुर बाउरी, उमेश कुमार आदि नेता और मजदूर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

