Dhanbad News: तोपचांची की घटना, पत्थर से कूच दिया था मृतक का चेहराDhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवा स्थित भंवरदाहा के बांका पुल के नीचे मंगलवार की सुबह एक अज्ञात 42 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक लूंगी, जैकेट तथा प्लास्टिक का जूता पहने था. चेहरा का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था. शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. इससे आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या कर पहचान मिटाने के लिए चेहरे को कुचल कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया था. तोपचांची पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है.
बिरहोर परिवार ने किया दावा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. इधर कतरास थाना क्षेत्र के फुलवार गांव निवासी संदीप सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाना पहुंचे और शव अपने पिता निमाई सिंह उर्फ गुप्तेश्वर सिंह की आशंका जतायी है. उन्होंने शव का डीएनए जांच कराने की मांग की है. इसको लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि हड्डी के पास जो महिला का फोटो मिला है, वह उसकी मां सीमा सिंह का है. बताया कि पिता 21 अगस्त को घर से निकले थे. 24 अगस्त को कतरास थाना में गुमशुदगी का सनहा कराया था. पुलिस आगे की करवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

