Dhanbad News : 16 सूत्री मांगों को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने सेल के चासनाला मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया. प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य महाप्रबंधक को एक 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. 15 दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को उनके कार्य के अनुसार ग्रेड और पदनाम दिया देना होगा. मौके पर अमल राजशेखर, दिलीप महतो, शेख बेलाल, मो. सलाउद्दीन, उदय पासवान, विद्युत मोदी, मो अकबर, विशाल कुमार महतो, मो. ताहिर, हीरा सिंह, कृष्णा हरि, रोबिन महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

