Dhanbad News : चिरकुंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम में तालडांगा कॉलोनी निवासी रवीश कुमार चौधरी का मोबाइल छीनकर भागने वाले दो युवकों को चिरकुंडा पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया. उसके पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद किया व घटना में उपयोग में लायी गयी बाइक को भी जब्त कर लिया. पकड़े गए दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार कॉलोनी निवासी रवीश से दो बाइक सवार युवक ने मोबाइल छीन कर भागने लगे. रवीश के चिल्लाने पर स्थानीय लोग व पुलिस का गश्ती दल पीछा किया. पकड़े गये दोनों युवक शाहबाज अंसारी उर्फ बाबू (25) व असर अंसारी (19) हीड़बांध मुगमा कंचनडीह का रहने वाला है. जब्त बाइक की संख्या जेएच-10 सीपी 7698 है. छापेमारी टीम में चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय, एसआइ शिवकुमार तियू, एसआइ अर्जुन कुमार सिंह, एसआइ रंजीत राम, एएसआइ राजदेव राम, आरक्षी परिमल दत्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

