Dhanbad News: ट्रेनों से नल चुराने वाले दो युवकों को धनबाद आरपीएफ ने पकड़ा है. गिरफ्तार युवकों में बेकारबांध हनुमान बस्ती निवासी आकाश कुमार दास और पिंटू कुमार शामिल हैं. दोनों की निशानदेही पर रेल पुलिस ने नया बाजार शाहबाज कबाड़ी की दुकान में छापेमारी कर चुराये गये पांच नल को बरामद कर लिया है. रेल पुलिस ने कबाड़ी दुकान संचालक पांडरपाला निवासी मो शहबाज खान को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
धनबाद-पटना इंटरसिटी से चुराये थे सात नल
कैरेज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अभय कुमार मेहता ने आरपीएफ को सूचना दी कि वाशिंग पिट में खड़ी गाड़ी संख्या 13331 (धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस) के एसी व स्लिपर कोच से नल चोरी की गयी थी. जांच पड़ताल में दो एसी व दो स्लीपर कोच से सात नल गायब पाये गये. मामले के उद्भेदन को लेकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया. मुखबिर की तैनाती की गयी. धनबाद यार्ड से ट्रेन संख्या 13331 के कोच से चुराये गये दो नल के साथ दो युवकों को पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि सुबह में पांच नल की चोरी किया था. उसे नया बाजार स्थित शाहबाज कबाड़ी दुकान में बेचा है. टीम ने नया बाजार कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर पांच नल बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

