Dhanbad News : सिंदरी.
गौशाला ओपी अंतर्गत झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर डीवीसी मोड़ के निकट बाइक से जा रहे दो सेल कर्मी मंगलवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें गौशाला ओपी पुलिस ने सेल के चासनाला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बोकारो जेनरल अस्पताल(बीजीएच) रेफर कर दिया है. जहां दोनों की हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सेल के टासरा प्रोजेक्ट में एजीएम केके राहुल कुमार (53) और माइनिंग सरदार राजेश कुमार शर्मा (52) सेल के टासरा प्रोजेक्ट से ड्यूटी समाप्त कर बाइक(जेएच 10 बी सी 4821) से चासनाला जा रहे थे, तभी पीछे से अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों सेल कर्मी सड़क पर गिर पड़े. दोनों के सिर में गंभीर चोट आयी है. हेलमेट भी टूट गया है. इधर, गौशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद बाइक को ओपी ले आया गया है और दोनों घायलों को बीजीएच रेफर कर दिया गया है. जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

