बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं हरेंद्र प्रसाद व संतोष कुमार खरवार
खुद को बता रहे गल्ला व्यापारीधनबाद.
धनबाद स्टेशन के साउथ साइड बिल्डिंग में पीठु बैग में लाखों रुपया लेकर जाते हुए दो लोगों को आरपीएफ की टीम ने सोमवार को पकड़ा . पकड़े गये दोनों व्यक्ति बिहार के सासाराम के रोहतास जिला के सूर्यपुरा के रहने वाले हैं. उनके नाम हरेंद्र प्रसाद व संतोष कुमार खरवार है. आरपीएफ दोनों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. जबकि इस संबंध में आयकर विभाग भी पूरी जानकारी जुटा रही है.लगेज स्कैनर में पकड़ाये दोनों
आरपीएफ ने बताया कि धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड पूर्वाह्न 09:45 बजे दो व्यक्ति बिना बैग चेक करवाए स्टेशन में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान लगेज स्कैनर ड्यूटी में तैनात आरक्षी प्रवींद्र कुमार ने दोनों को रोका और कहा कि दोनों अपना बैग को लगेज स्कैनर से गुजारे तभी अंदर जा पायेंगे. जिसके बाद दोनों व्यक्ति सकपका गये. इस दौरान ड्यूटी में तैनात आरक्षी अनिल कुमार एवं आरक्षी अशोक कुमार की मदद से दोनों पिट्ठू बैग की चेकिंग लगेज स्कैनर के माध्यम से करने पर तथा बाहर से टटोलने पर कागज की गद्दीनुमा आकृति प्रतीत हो रही थी. पूछने पर दोनों यात्रियों ने पहले आनाकानी किए, परंतु बाद में बताए कि हमारे बैग में नकद रुपए हैं.वीडियोग्राफी करा कर नोटों की हुई गिनती
आरपीएफ जवान ने दोनों व्यक्तियों को पकड़ा और आरपीएफ पोस्ट ले आये. जिसके बाद आरपीएफ व सीआइबी इंस्पेक्टर दोनों से पूछताछ शुरू किया. दोनों ने बताया कि दोनों गल्ला व्यापारी हैं और रुपया सासाराम लेकर जा रहे थे. उसके बाद आरपीएफ ने नोट गिनने वाला मशीन मंगवाया और नोटों की गिनती शुरू हुई. जिसमें मशीन के माध्यम से बुकिंग स्टाफ सुप्रिया द्वारा गिनती करने पर 41 लाख 22 हजार 400 रुपये मिला. जबकि दोनों व्यक्तियों ने रुपया का बंडल बनाकर अखबारी कागज में लपेटकर उसे छुपाने के लिए सुती के गमछे में बांधा कर रखा था.
दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से जाना था सासाराम
रुपाय बरामद के बाद आरपीएफ ने धनबाद आयकर विभाग को जानकारी दी. आयकर विभाग के अधिकारी द्वारा नकद राशि के संबंध में दोनों व्यक्तियों से पूछताछ किया गया. बताया कि सोमवार को दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से धनबाद से सासाराम जाने वाले थे. दोनों बार-बार बयान बदल रहे थे. आरपीएफ ने यात्रियों से बरामद रुपया जब्त कर लिया है.टीम में कौन-कौन थे मौजूद :
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, एसआइ आभाष चन्द्र सिंह, एएसआइ अभिमन्यु सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव, प्रविंद कुमार, अनिल कुमार, अशोक कुमार, शशिकांत तिवारी, विकास कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

