Dhanbad News: मंगलवार की रात भी मुगमा स्टेशन पर दो गुटों में हुई थी मारपीट और फायरिंग.
Dhanbad News: मुगमा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर बुधवार की रात फिर दो भट्ठा संचालकों के गुर्गों में भिड़ंत हो गयी. मुगमा स्टेशन रोड पर मारपीट के बाद भगदड़ मच गयी. इसमें किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. बार-बार हो रही मारपीट व फायरिंग की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोग रात भर हरवे हथियार के साथ टोली बना घूम रहे हैं. इससे आम लोगों में भय का माहौल है. मंगलवार की रात भी लतीफ बाबू पुल के समीप दो गुटों में मारपीट के बाद फायरिंग हुई थी. पुलिस ने दो खोखा बरामद किया था.चल रहा है अवैध कारोबार
लतीफ बाबू पुल पार लेदाहरिया, स्टेशन रोड मुगमा व मुगमा रेलवे फाटक पार स्थित भट्ठों में रात के अंधेरे में अवैध कोयला पहुंचाया जाता है. इन दिनों गोपीनाथपुर नदी किनारे, बंद कापासारा व लतीफ बाबू पुल के पास जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. शाम होते ही ट्रैक्टर से भट्ठों में कोयला पहुंचाने का काम शुरू हो जाता है, जो रातभर चलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है