Dhanbad News : एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पंचायत स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक जिला समन्वयक विभाग के मिथुन मोदक ने जल जीवन मिशन एवं नमामि गंगे व स्वच्छता पर सविस्तार चर्चा की. जलसहियाओं को पानी के संचय, जल की गुणवत्ता की निगरानी, शौचालयों की व्यवस्था की जानकारी दी गयी. साथ ही कचरे की व्यवस्था, साफ-सफाई से संबंधित निर्देश दिये गये. मौके पर एग्यारकुंड के लालू रविदास समेत प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव व जलसहिया शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

