Dhanbad News : गायत्री परिवार का राजगंज में दो दिवसीय ज्योति कलश रथ यात्रा मंगलवार को संपन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथ का जोरदार स्वागत किया. रथ में विराजमान मां भगवती, गुरुदेव आचार्य श्रीराम शर्मा व माता जी की प्रतिमा की आरती उतारी गयी व पूजन किया गया. कई जगह दीप यज्ञ का आयोजन हुआ. दो दिनों में रथ राजगंज बाजार, हटिया, दलूडीह, ऊपरबांधा, महेशपुर, धावाचिता, दलूडीह, बरवाडीह, डोमनपुर इत्यादि गांव का भ्रमण किया. रथ यात्रा के स्वागत करने में गायत्री परिवार के बिरजू प्रसाद, श्यामनंदन सिन्हा, अपर्णा सिन्हा, सुनैना देवी, ममता देवी, बबीता देवी, पूनम देवी, लालजी अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रमोद माहुरी, गणेश अग्रवाल, माधुरी देवी, रीमा देवी, किरण देवी, कुलदीप विश्वकर्मा व मुखिया बंदना बारुई मुख्य रूप से शामिल थीं. गायत्री परिवार के बिरजू प्रसाद व प्रो सिन्हा ने कहा कि गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीगुरुदेव श्रीराम आचार्य व माता भगवती के संदेश को जन जन तक पहुंचाने व शताब्दी वर्ष के तहत यह रथ यात्रा निकाली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

