15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : निरसा के दो कोयला कारोबारी बंगाल में हथियार के साथ पकड़ाये

Dhanbad News : निरसा के दो कोयला कारोबारी बंगाल में हथियार के साथ पकड़ाये

Dhanbad News :सड़क लूट के प्रयास आरोप में पश्चिम बंगाल के जामुड़िया थाना की पुलिस ने निरसा थाना अंतर्गत मुगमा मोड़ एनएच 19 इलाके के राकेश तिवारी (41) और मुगमा कापासारा इलाके के रहने वाले दीनबंधु कुम्भकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक चारपहिया वाहन और उसमें से एक देसी पाइपगन, चार जिंदा कारतूस, 50 हजार रुपये नगद भी बरामद किया है. जामुड़िया थाना के अवर निरीक्षक शीर्षेंदु दास की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जामुड़िया थाना कांड संख्या 406/25 में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी)/(ए)/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. बुधवार को दोनों आरोपियों को अदालत में सुपुर्द किया गया. वहां की पुलिस सभी को रिमांड पर लेगी. दोनों कोयला के कारोबारी हैं और कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी इकाइयों में डीओ का कोयला लेते हैं और ट्रेडिंग करते हैं. निरसा इलाके में दोनों की पहचान कारोबारी के रूप में है.

दोनों ने कबूल किया अपराध

जामुड़िया थाना के अवर निरीक्षक शीर्षेंदु दास ने अपनी शिकायत में बताया कि नौ सितंबर को रात सात बजे उन्हें सूचना मिली कि दो व्यक्ति छोटे हथियार से लैस होकर जामुड़िया थाना क्षेत्र के लायिकापुर सत्तोर रोड पर चटर्जी तालाब के पास रोड रॉबरी की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर श्री दास ने पुलिस बल के साथ वहां छापा मारा और तलाशी के दौरान उनके चारपहिया वाहन की पिछले सीट पर एक एक काले रंग के बैग में पाइपगन, चार गोली, 50 हजार रुपये नगद बरामद किया. आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. हालांकि निरसा में उनके परिजनों ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel